Uttar Pradesh

गाजियाबाद बार एसोसिएशन ने प्रदेश के दो मंत्री व दो विधायकों की स्थायी सदस्यता निरस्त की

बार सचिव द्वारा जारी पत्र

गाजियाबाद, 5 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गाजियाबाद बार एसोसिएशन ने आंदोलन में सक्रिय भूमिका न निभाने पर उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा, राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप, मुरादनगर के विधायक अजीत पाल त्यागी तथा लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर की बार एसोसिएशन की स्थाई सदस्यता रद्द कर दी है।

इस संबंध में बार एसोसिएशन के सचिव अमित नेहरा ने एक पत्र जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि जिला जज की अदालत में 29 अक्टूबर को पुलिस लाठी चार्ज के खिलाफ वकीलों का आंदोलन चल रहा है। इस संबंध में सुनील शर्मा, नरेंद्र कश्यप, अजीत पाल त्यागी तथा नंदकिशोर गुर्जर की वकीलों के सम्मान के लिए लड़ाई लड़ी जा रही इस लड़ाई में इनकी भूमिका शून्य रही है। जबकि ये चारों ही बार एसोसिएशन के सदस्य हैं। इसके बाद इन चारों की सदस्यता रद्द कर दी गयी है।

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top