Uttar Pradesh

विकसित भारत युवा नेता संवाद क्विज स्पर्धा में विद्यार्थियों को मिला डिजिटल प्रमाण पत्र

—विकसित भारत के विभिन्न पहलुओं पर विचार प्रस्तुत करने के लिए अवसर भी मिलेगा

वाराणसी,05 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में गुरूवार को आयोजित विकसित भारत युवा नेता संवाद क्विज स्पर्धा में विजेता विद्यार्थियों को डिजिटल प्रमाण पत्र दिया गया। विश्वविद्यालय के संस्कृत विद्या विभाग ,साहित्य विभाग एवं दीनदयाल कौशल केंद्र के संयुक्त पहल पर हुई क्विज प्रतियोगिता में छात्रों ने पूरे उत्साह से भागीदारी की।

डिजिटल क्विज के संयोजक डॉ रविशंकर पांडेय ने बताया कि डिजिटल क्विज चैलेंज का देश स्तर से आयोजन करने का निर्देश केंद्र सरकार के शिक्षा विभाग ने दिया है। उन्होंने बताया कि विकसित भारत युवा नेता संवाद का मुख्य थीम विकसित भारत के निर्माण में युवाओं की भूमिका है। इस थीम के अंतर्गत, युवाओं को विकसित भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है और उन्हें विकसित भारत के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि निदेशक दीनदयाल कौशल केंद्र प्रो. विधु द्विवेदी की अध्यक्षता में गृह विज्ञान विभाग में भी क्विज का आयोजन किया गया । डॉक्टर बालेश्वर झा ने साहित्य विभाग के छात्रों को इस क्विज में प्रतिभाग के लिए प्रेरित किया।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top