HimachalPradesh

खिलाड़ियों का सम्मान हमारी प्राथमिकता : मुख्यमंत्री सुक्खू

शिमला, 05 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज शिमला में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों के सम्मान कार्यक्रम में कहा कि राज्य सरकार खिलाड़ियों के संघर्ष को उचित मान-सम्मान दे रही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने पुरस्कार राशि में ऐतिहासिक बढ़ोतरी की है जिससे खिलाड़ी प्रोत्साहित हों और युवा खेलों से जुड़ सकें।

उन्होंने कहा कि पहले कोई खिलाड़ी यह कल्पना भी नहीं कर सकता था कि पुरस्कार राशि में इतनी बढ़ोतरी हो सकती है। आज शारीरिक बाधाओं को पार कर देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों की पुरस्कार राशि को आम खिलाड़ियों के मुकाबले आठ गुना बढ़ाया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब ये खिलाड़ी विदेशों में जाकर देश का नाम रोशन करते हैं तो हिमाचल प्रदेश भी गर्व महसूस करता है।

मुख्यमंत्री ने ओलंपिक, शीतकालीन ओलंपिक और पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेताओं की पुरस्कार राशि को 3 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 5 करोड़ रुपये करने की घोषणा की। इसके अलावा रजत पदक विजेताओं को 3 करोड़ रुपये और कांस्य पदक विजेताओं को 2 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेताओं के लिए पुरस्कार राशि 50 लाख रुपये से बढ़ाकर 4 करोड़ रुपये कर दी गई है।

मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों की डाइट मनी में भी वृद्धि की है। उन्होंने बताया कि अंडर-17 और अंडर-19 प्रतियोगिताओं के लिए डाइट मनी को क्रमशः 400 और 500 रुपये किया गया है। वहीं राज्य से बाहर जाने वाले खिलाड़ियों के लिए एसी थ्री टियर और हवाई किराया प्रदान किया जाएगा।

युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंद्र गोमा ने भी मुख्यमंत्री के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि वर्तमान सरकार ने खिलाड़ियों को सम्मान देने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए हैं, जिससे हिमाचल प्रदेश खेलों के क्षेत्र में पंजाब और हरियाणा के बराबर खड़ा हो गया है।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top