HEADLINES

सुप्रीम कोर्ट में प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट और श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले पर नहीं हो पाई सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली, 05 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट और श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले पर सुनवाई नहीं हो पाई। दोनों मामलों पर समयाभाव के चलते सुनवाई टल गई है। चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली बेंच के सामने 45 के आसपास मामले लिस्टेड थे। चीफ जस्टिस की बेंच में आज 18 मामलों की ही सुनवाई हो पाई, बाकी सभी मामलों पर सुनवाई नहीं हो पाई।

प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट को लेकर कुल 6 याचिकाएं दायर की गई हैं। इनमें से विश्व भद्र पुजारी पुरोहित महासंघ, डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी, अश्विनी उपाध्याय और बाकी लोगों ने इस एक्ट को चुनौती दी है। वहीं ज़मीयत उलेमा ए हिंद की याचिका इस एक्ट के समर्थन में है।

(Udaipur Kiran) /संजय

(Udaipur Kiran) / सुनीत निगम

Most Popular

To Top