RAJASTHAN

‘राइजिंग राजस्थान‘ में प्रत्येक जिले के विशिष्ट उत्पादों को मिलेगी पहचान : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

जयपुर, 5 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट को सफल बनाने के लिए 10 दिनों तक प्रत्येक दिन एक नए संकल्प लेने की पहल की है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने गुरुवार को आठवां संकल्प लेते हुए कहा कि राइजिंग राजस्थान समिट में प्रदेश के हर जिले के विशिष्ट उत्पादों को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाने के लिए उपहार स्वरूप दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राइजिंग राजस्थान समिट हर मायने में बहुआयामी है। इस आयोजन का हिस्सा बनने वाले सभी गणमान्य व्यक्तियों को एक जिला, एक उत्पाद (ओडीओपी) के तहत हस्त निर्मित उत्पादों को उपहार के रूप में देंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top