अविवि की स्नातक सेमेस्टर परीक्षा में 61830 के सापेक्ष 2204 अनुपस्थित
अयोध्या, 5 दिसंबर (Udaipur Kiran) । डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी स्नातक सेमेस्टर तीन पालियों की परीक्षा में तीसरे दिन गुरूवार को 61830 परीक्षार्थियों में से 2204 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
प्रथम पाली की परीक्षा में 46743, द्वितीय पाली में 4776 व 10311 परीक्षार्थियों में से क्रमशः 1942, 106 व 156 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने परीक्षा नियंत्रक उमानाथ के हवाले से बताया कि बीए, बीएससी व बीकाॅम प्र्रथम, तृतीय व पंचम सेमेस्टर की तीन पालियों की परीक्षा में 61830 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 2204 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न हुई।
—————
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय