CRIME

फारबिसगंज थाना पुलिस ने चार फरार कुर्की वारंटी को किया गिरफ्तार

अररिया फोटो:गिरफ्तार फरार कुर्की वारंटी के साथ पुलिस

अररिया, 05 दिसम्बर (Udaipur Kiran) ।

फारबिसगंज थाना पुलिस ने लंबे अरसे से फरार चल रहे चार कुर्की वारंटी को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा।

इसकी जानकारी फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने देते हुए बताया कि एसपी अमित रंजन के निर्देश पर चलाए गए अभियान के तहत चार फरार कुर्की वारंटी को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार फरार कुर्की वारंटियों में काली मेला रोड,वार्ड संख्या सात के मो. जुल्फिकार पिता मो. नूरुद्दीन,ढोलबज्जा गांव के प्रभु ऋषिदेव पिता नसीब लाल ऋषिदेव,कोठीहाट रोड के बैजनाथ राय पिता परशुराम राय और कुढ़ैली वार्ड संख्या पांच के रहने वाले मो.हदीस पिता – मो.सलीम है।थानाध्यक्ष ने बताया कि काली मेला रोड,वार्ड संख्या सात के मो. जुल्फिकार पिता मो. नूरुद्दीन के विरुद्ध आर्म्स एक्ट,हत्या के लिए अपहरण सहित तीन अलग-अलग मामले का तीन का कुर्की वारंट एक का गैर जमानतीय वारंट न्यायालय से जारी था,जिसमें यह फरार चल रहा था।

घायल सभी को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक राघवेंद्र कुमार सिंह,पुलिस अवर निरीक्षक प्रीति कुमारी, अखिलेश प्रसाद तथा पुलिस अवर निरीक्षक लक्ष्मण राम शामिल थे।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top