किशनगंज,05 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के कोचाधामन थानाक्षेत्र के बिशनपुर बाजार में शर्राफा कारोबारी लूटकांड का एसआईटी ने सफल उद्भेदन कर लिया है। घटना में शामिल छह आरोपियों को पुलिस टीम ने बुधवार की रात को गिरफ्तार किया है।
लूटे गए आभूषण में 500 ग्राम चांदी, लुट में प्रयोग किया गया बाइक, छह मोबाइल व एक बैग भी बरामद हुआ है।गुरुवार को एसपी कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान एसडीपीओ गौतम कुमार ने बताया कि एक दिसंबर की सुबह बिशनपुर बाजार में एक छिनतई की घटना घटी थी। घटना के उद्भेदन के लिए पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर एसआईटी गठित किया गया था। घटना का उद्भेदन करते हुए घटना में शामिल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
एसडीपीओ ने कहा कि मो सद्दाम बाघमारा, मो. खुद्दाम, तनवीर आलम केलाबारी जोकीहाट, लालू उर्फ डेविड चिरह, महलगांव अररिया, नूरसेद रौटा पूर्णिया व मूंगा लाल साह कैरिवीरपुर बिशनपुर का रहने वाला है। केरीबीपुर का मूंगा लाल स्थानीय लाइनर की भूमिका में था। एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी मूंगा ने ही इस घटना को अंजाम देने के लिए लाइनर की भूमिका निभायी थी।
(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह