अररिया, 05 दिसम्बर (Udaipur Kiran) ।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित कार्यक्रम को लेकर जिला के अधिकारियों की टीम ने गुरुवार को फारबिसगंज प्रखंड के किरकिचिया, रहिकपुर ठीलामोहन और सिरसिया पंचायत में हुए विकास कार्यों और पंचायत सरकार भवन का जायजा लिया।
जायजा लेने पहुंचे अधिकारियों में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अजय कुमार ठाकुर,सदर एसडीएम अनिकेत कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मनीष कुमार, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक नितेश पाठक,जिला कृषि पदाधिकारी गौरव प्रसाद सिंह, जिला उद्यान पदाधिकारी अभिजीत कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सुधांशु कुमार, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक, पीआरएस विपिन कुमार यादव,मुखिया प्रतिनिधि कफील अंसारी आदि मौजूद थे। अधिकारियों की टीम ने पंचायत सरकार भवन के साथ पंचायत में विभिन्न विभागों की ओर से हुए विकास कार्य और लोक कल्याणकारी योजनाओं के धरातल पर की स्थिति का जायजा लिया।
मौके पर मौजूद जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अजय कुमार ठाकुर ने बताया कि मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम को लेकर पांच पंचायत का जायजा लिया गया है। जिसमें फारबिसगंज प्रखंड के किरकिचिया,रहिकपुर ठीलामोहन और सिरसिया पंचायत है।जहां पंचायत सरकार भवन की स्थिति, मुख्यमंत्री सात निश्चय योजनाओं की धरातल पर स्थिति,सड़क,जल जीवन हरियाली के तहत पोखरों का जीर्णोद्धार सहित अन्य लोक कल्याणकारी योजनाओं का जायजा लिया गया।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर