RAJASTHAN

हेरिटेज निगम कौन बनेगा बाल पार्षद कार्यक्रम में बच्चों ने ली स्वच्छता की शपथ

जयपुर

जयपुर, 5 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हेरिटेज निगम, डिजिटल बाल मेला और फ्यूचर सोसायटी की ओर से गुरुवार को छोटी चौपड़ स्थित राजकीय महाराजा उच्च माध्यमिक विद्यालय में ‘कौन बनेगा बाल पार्षद’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता अविनाश राय खन्ना रहे, वहीं हेरिटेज निगम महापौर कुसुम यादव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस दौरान महापौर कुसुम यादव ने सभी बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए कहा कि जयपुर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के जितनी जिम्मेदारी निगम प्रशासन की है, उतनी ही जिम्मेदारी जयपुर के नागरिकों की भी है और शहर के नागरिकों को अपनी जिम्मेदारी से अवगत कराने का काम बच्चों का है। बच्चे अपने मन में एक बार संकल्प ले लें तो कोई काम असंभव नहीं है। महापौर ने कहा कि जयपुर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने के लिए हमें छोटी छोटी बातों पर ध्यान देना होगा। इसकी शुरुआत अपने घर से करनी होगी। पॉलिथीन का उपयोग नहीं करना, सूखा और गीला कचरा अलग अलग डस्टबिन में रखना, सड़क पर कचरा नहीं फेंकना, कचरा हूपर में ही डालना आदि छोटी छोटी बातें जयपुर में स्वच्छता में नंबर वन बनाने में सहयोग करेगी। इस दौरान हेरिटेज निगम महापौर कुसुम यादव ने सभी विद्यार्थियों स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए रोको और टोको अभियान में सहयोग करने की अपील की। कार्यक्रम में पार्षद अरविंद मेठी, समाजसेवी गोविंद नाटाणी और विद्यालय प्रशासन मौजूद रहे।

वहीं, बच्चों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाते हुए मुख्य अतिथि अविनाश राय खन्ना ने बताया कि आप सब बच्चे अपने वार्ड के पार्षद हों। अपने वार्ड और कालोनी की स्वच्छता के लिए आमजन को जागरूक करें और खुद भी कचरा नहीं फैलाएं। साथ ही ये प्रण लें कि अपने वार्ड में कोई भी समस्या के समाधान के लिए महापौर को पत्र लिखें। मुख्य अतिथि ने महापौर से भी बच्चों द्वारा बताई समस्याओं के जल्द निस्तारण कर प्रोत्साहित करने की बात कही।

महापौर कुसुम यादव ने बताया कि कौन बनेगा बाल पार्षद कार्यक्रम में चयनित बच्चों को पार्षद की उपाधि दी जाएगी और फिर महापौर का चयन कर साधारण सभा का भी आयोजन किया जाएगा। जिससे कि बच्चों में मन में भी जन समस्याओं के लिए जागरूकता आएं। साथ ही वे भी स्वच्छता के प्रति जागरूक बनें।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top