Haryana

पलवल: दहेज को लेकर विवाहिता की हत्या, ससुराल पक्ष पर फांसी देने का आरोप

File Photo

पलवल, 5 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पलवल के टीकरी ब्राह्मुण गांव में एक विवाहिता की संदिग्थ परिस्थितियों में मौत हो गई। आरोप है कि ससूराल पक्ष ने दहेज के लिए विवाहिता की फांसी का फंदा लगाकर हत्या कर दी। सदर थाना पुलिस ने मामले में मृतका की मां की शिकायत पर उसके पति सहित अन्य के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

सदर थाना प्रभारी अनिल कुमार ने गुरुवार को बताया कि भिड्रकी गांव निवासी सुनीता ने दी शिकायत में कहा कि वह तहीराम कॉलोनी पलवल में किराए के मकान में रहती है। उसने अपनी छोटी बेटी हेमलता की शादी दिसंबर 2019 में टीकरी ब्राह्मण गांव निवासी श्याम वीर के साथ की थी। उन्होंने शादी में हैसियत के अनुसार दान दहेज भी दिया था। इसके बावजूद शादी के बाद से ही उसकी बेटी हेमलता को ससूराल वाले दहेज के लिए प्रताडित करने लगे।

हेमलता के साथ उसका पति श्याम वीर, ससुर मोहर पाल, जेठ राकेश व प्रमोद, जेठानी संतोष व रेखा लड़ाई झगड़ा करके बेटी से बाइक और नकदी की मांग करते। शिकायत कर्ता के अनुसार इसको लेकर उनकी पंचायत भी हुई, लेकिन ससूराल पक्ष अपनी हरक्तों से बाज नहीं आए। तीन दिसंबर को उसके दामाद श्याम वीर का उसके पास फोन आया और कहा कि हेमलता को यहां से ले जाओ। वह तुरंत टीकरी ्राह्मुण पहुंची, तो हेमलता ने बताया कि उसके साथ मारपीट हुईपाई।

वह ससुराल पक्ष को समझा बुझाकर वापस आ गई। इसके बाद चार दिसंबर को शाम के करीब छह बजे श्याम वीर का फोन आया कि हेमलता की तबीयत खराब है और वह सरकारी अस्पताल में भर्ती है। जब जिला नागरिक अस्पताल पहुंची, जहां उन्हें पता चला कि उसकी बेटी की दहेज के लिए हत्या कर दी गई है।अस्पताल में शोक में बैठी मृतका की मां व अन्य महिलाएं।

सदर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में मृतका की मां की शिकायत पर उसके (मृतका हेमलता के) पति श्याम वीर,ससुर मोहर पाल, जेठ राकेश व प्रमोद, जेठानी संतोष व रेखा के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top