सोनीपत, 5 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।दिल्ली
स्टेट फैनसिंग सब जूनियर एवं कैडेट चैंपियनशिप दिल्ली में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने 2 रजत व 2 कांस्य पदक विजेताओं को प्रताप स्कूल खरखौदा पहुंचने
पर प्रबंधन की ओर से गुरुवार को सम्मानित किया गया।
एकेडमिक
डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने बताया कि प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन
किया और अपने-अपने वर्गों में पदक जीतने में सफलता प्राप्त की। पदक विजेता खिलाड़ियों
में आयुष व युवराज ने रजत पदक व सक्षम व आयुष ने कांस्य पदक जीता। पदक विजेता खिलाड़ियों
का विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार,
प्राचार्या दया दहिया ने उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया है।
विजेताओं
ने अपनी सफलता का श्रेय प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति, अपने कोच और परिवार को दिया।
द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल ने बताया खिलाड़ियों की
इस सफलता ने फेंसिंग के प्रति खिलाड़ियों के उत्साह को और भी बढ़ाया है और आगामी प्रतियोगिताओं
के लिए एक प्रेरणा का काम किया है। पदक विजेता इन सभी खिलाड़ियों का चयन नेशनल फैनसिंग
चैम्पियनशिप के लिए हुआ है।
(Udaipur Kiran) परवाना