Uttrakhand

 ‘फिट इंडिया वीक’ के तहत विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन

‘फिट इंडिया वीक-2024’ कार्यक्रम में शामिल हुए विद्यार्थी एवं प्राध्यापक।

नैनीताल, 85 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल की ओर से युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के तहत आयोजित ‘फिट इंडिया वीक-2024’ के अंतर्गत गुरुवार को तीसरे दिन विभिन्न खेल और फिटनेस गतिविधियां आयोजित की गई।

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. रीतेश साह ने बताया कि इस आयोजन के तीसरे दिन विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों के बीच शारीरिक और मानसिक फिटनेस को बढ़ावा पर जोर दिया गया। इस दौरान वार्म-अप अभ्यास, डॉज बॉल मैच, बॉल रिले प्रतियोगिता और फिटनेस और स्वास्थ्य पर आधारित एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आदि आयोजित किये गये।

कार्यक्रम में सह समन्वयक डॉ. संतोष कुमार ने छात्रों को विभिन्न प्रकार के अभ्यास करवाये और उन्हें शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित किया।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top