Haryana

हिसार : कैश वैन व डस्टर गाड़ी की टक्कर में दो की मौत, चार घायल

हादसे में क्षतिग्रस्त कैश वैन।
हादसे में क्षतिग्रस्त डस्टर गाड़ी।
हादसे के बाद मौके पर उपस्थित पुलिस।

सैनिक छावनी के गेट के पास हुआ हादसा

हिसार, 5 दिसंबर (Udaipur Kiran) । यहां की सैनिक छावनी

के पास बैंक की कैश वैन व निजी डस्टर गाड़ी के बीच हुई टक्कर में कैश वैन में सवार

दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में चार लोग घायल हो गए। घायलों को जिले के नागरिक अस्पताल

में भर्ती करवाया गया है। यह हादसा सैनिक छावनी

के चार नंबर गेट के पास हुआ। मृतकों की पहचान संदीप व प्रेम के रूप में हुई है जो रोहतक

के रहने वाले थे। घायलों में जगमेंद्र, गोपाल व रोहित है। डस्टर गाड़ी में हरियाणा

पुलिस का जवान मिर्चपुर निवासी अनिल मौजूद था। वह भी हादसे में घायल हो गया है।

सिविल सर्जन डॉ. सपना गहलावत

व डिप्टी सीएमओ सुरेन्द्र बिश्नोई ने घायलों का हालचाल जाना और उनके शीघ्र उपचार के

निर्देश चिकित्सकों को दिए। घायल जगमेन्द्र ने बताया कि वह अपने पांच साथियों के साथ

रोहतक से हिसार सेंट्रल बैंक में आए थे और कैश लेकर वापस रोहतक जा रहे थे। दोपहर लगभग

साढ़े तीन बजे के आसपास आर्मी कैंट के गेट नंबर 4 के दूसरी तरफ से डस्टर गाड़ी डिवाइडर

से उछलकर उनकी गाड़ी से टकरा गई। हादसा इतना जोरदार था कि कैश वैन मे मौजूद पांच लोग

गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से दो की मौत हो गई है। मृतकों में रोहतक जिले के भगवतीपुर

निवासी प्रेम व बहू जमालपुर निवासी संदीप शामिल है जबकि घायलों में पुरा गांव निवासी

जगमेन्द्र, बहु अकबरपुर निवासी गोपाल व खरकड़ा निवासी रोहित शामिल है। मृतक संदीप कैश

बैंक चल रहा था। वह अपने माता-पिता का इकलौता सहारा था।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची

और आसपास के लोगों की सहायता से शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया।

अन्य लोगों ने घायलों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया

जा रहा है कि डस्टर गाड़ी में हरियाणा पुलिस का जवान मिर्चपुर निवासी अनिल सवार था।

अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उसकी गाड़ी की स्पीड़ ज्यादा थी, वह किस कारण से

अनियंत्रित हुई या गाड़ी में कोई खराबी आई, जिस वजह से वह गाड़ी दूसरी तरफ के डिवाइडर

से टकराकर इस तरफ आई और यह हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top