Haryana

जींद : नशा खिला सोने के गहने चोरी करने पर दो महिलाओं को पांच-पांच वर्ष की कैद

लोगो।

जींद, 5 दिसंबर (Udaipur Kiran) । एडीजे कीर्ति जैन की अदालत ने गुरूवार को महिला को नशीली गोलियां खिला सोने के गहने चोरी करने पर दो महिलाओं को दोषी करार देते हुए पांच-पांच की कैद व 20 -20 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। जुर्माना न भरने पर दोनों को तीन-तीन माह का अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी।

13 अगस्त 2021 को गांव भाणा ब्राह्मणन निवासी भागमती ने पुलिस को दी शिकायत मे बताया था कि वह कार्यवश उचाना कलां गई हुई थी। तभी उसे दो महिलाएं मिली और उसे कुछ खाने को दिया। महिलाओं द्वारा दिए गए खाने को खाते ही उसकी हालत बिगड़ गई। आरोपित महिलाएं उसकी सोने की बाली, ओम तथा पर्स से तीन हजार रुपये चोरी कर ले गई। बाद में लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। उचाना थाना पुलिस ने भागमती की शिकायत पर अज्ञात महिलाओं के खिलाफ नशीला पदार्थ देकर, चोरी करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस जांच मे गांव रधाना निवासी राजपति तथा आजाद नगर हिसार निवासी फूली का नाम सामने आया था। उचाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया था। तभी से मामला अदालत में विचाराधीन था। वीरवार को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश कीर्ति जैन की अदालत ने राजपति तथा फूली को नशा देकर सोने के जेवर तथा नगदी चोरी करने के जुर्म में दोषी करार देते हुए उन्हें पांच-पांच वर्ष का कारावास तथा 20-20 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है।

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top