Haryana

झज्जर: किसानों को सिंचाई के लिए हर 24 दिन बाद आठ-आठ दिन मिलेगा नहरी पानी

नहरों का निरीक्षण करने के बाद अधिकारी को सभी नहरों की सफाई करने के निर्देश देते विधायक राजेश जून।

झज्जर, 5 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बहादुरगढ़ के विधायक राजेश जून ने अधिकारियों के साथ हलके की नहरों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को सभी नहरों की सफाई करने के निर्देश दिए। विधायक राजेश जून ने सिंचाई के लिए नहरों में छोड़े गए पानी का मौके पर जाकर निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा किसान को सिंचाई के लिए नहरी पानी की किल्लत का सामना न करना पड़े। सिंचाई के लिए नहरी पानी अंतिम टेल तक पहुंचे इसका अधिकारी विशेष ध्यान रखें।

विधायक राजेश जून ने बताया कि विधानसभा सत्र में उन्होंने किसान भाइयों की सिंचाई के लिए नहरी पानी की किल्लत का मुद्दा उठाकर इस समस्या का समाधान करने मांग सरकार से की थी। मौके पर सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता इशांत सिवाच व जेई पंकज जून ने विधायक राजेश जून को बताया कि अब हर 24 दिन बाद आठ-आठ दिन सिंचाई के लिए नहरी पानी उपलब्ध होगा जिससे किसानों को सिंचाई के लिए नहरी पानी की किल्लत का सामना नहीं करना पड़ेगा। अधिकारियों ने विधायक राजेश जून से कहा कि आपका निर्देश अनुसार जल्द ही सभी नहरों की अच्छी तरह से सफाई करवा दी जाएगी। इस अवसर पर विधायक राजेश जून ने कहा कि अन्नदाता किसान कड़ी मेहनत से हम सबके लिए फसले पैदा करता है और नहरी पानी के अभाव में कई बार उन्हें फसलों में भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है।

विधायक राजेश जून ने कहा कि मैंने चुनाव के दौरान किसान भाइयों से भी वादा किया था कि सिंचाई के लिए पानी की किल्लत सहित आप लोगों की सभी समस्याओं को विधानसभा में बुलंद करके उसका समाधान करने का काम करूंगा और हरियाणा विधानसभा के पहले सत्र में ही मैंने बहादुरगढ़ हलके की अन्य समस्याओं के साथ-साथ किसान भाइयों की सिंचाई के लिए नहरी पानी की किल्लत का मामला विधानसभा में उठाया था जिस पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व कृषि मंत्री ने संज्ञान लेते हुए सिंचाई विभाग के अधिकारियों को बहादुरगढ़ हलके में किसानों को सिंचाई के लिए भरपूर मात्रा में नहरी पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे। विधायक राजेश जून ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों के साथ नहरों में सिंचाई के लिए छोड़े गए पानी की व्यवस्था का जायजा लिया है। निरीक्षण के दौरान विधायक राजेश जून ने अधिकारियों को निर्देश दिए की नहरी पानी उपलब्ध कराने में किसी प्रकार की कोताही सहन नहीं की जाएगी। इस मौके पर जयबीर प्रधान, गुलाब जून, सुखबीर, दिलीप, जयभगवान गुलिया आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top