Haryana

गुरुग्राम: डिलीवरी ब्वॉय से लूट करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार 

गुरुग्राम, 5 दिसंबर (Udaipur Kiran) । डिलीवरी ब्वॉय से लूट करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को काबू किया है। पुलिस ने सेक्टर-37 थाना में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति ने थाना सेक्टर-37 में शिकायत देकर कहा कि वह एक कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय का काम करता है। तीन दिसंबर को वह गांव मोहम्मदपुर में धानुका कंपनी के पीछे समान डिलीवर करने गया था।

इसी दौरान वहां पर तीन लडक़ों द्वारा डंडे से चोटें मारकर उससे उसका मोबाईल फोन छीन लिया। डिलीवरी के लिए ले जाया गया, सामान लूटकर ले गए। इस शिकायत पर थाना सेक्टर-37 में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया। सेक्टर-37 पुलिस थाना की टीम ने तीन आरोपियों को गांव मोहम्मदपुर झाड़सा से काबू किया। आरोपियों की पहचान साहिल उर्फ कपिल निवासी गांव मोहम्मदपुर झाड़सा जिला गुरुग्राम, पुनीत निवासी गांव नरसिंहपुर जिला गुरुग्राम व चमन निवासी गांव नरसिंहपुर जिला गुरुग्राम के रूप में हुई। न्यायालय में पेश करके आरोपियों को दो दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया है।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top