-महाराष्ट्र से गुरुग्राम में जॉब के लिए आए तीन दोस्तों ने की यह चोरी
-एक आरोपी युवक गुरुग्राम के एक कालेज में करता है बी-टेक की पढ़ाई
गुरुग्राम, 5 दिसंबर (Udaipur Kiran) । रातों-रात अमीर बनने की चाहत ने तीन दोस्तों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। तीनों ने मिलकर फर्रूखनगर में एक ज्वैलरी शॉप में दो किलो सोने के गहने चुराए। उन्हें बेचकर लखपति बनने के ख्वाब देखे। उनके ख्वाब तब टूटे, जब वे सोने के गहने बेचने पहुंचे तो पता चला कि वे गहने तो नकली हैं। अब तीनों दोस्त जेल पहुंच गए हैं।
जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र निवासी एक युवक गुरुग्राम में एक कालेज में बी-टेक की पढ़ाई करता है। पढ़ाई के साथ-साथ वह एक वेयर हाउस में नौकरी भी करता था। अपने दो दोस्तों को यहां रोजगार दिलाने के लिए उसने महाराष्ट्र से गुरुग्राम बुलाया। उन्होंने नौकरी के लिए प्रयास किए, लेकिन नौकरी नहीं मिल पाई। काफी दिनों तक भी जब इनकी नौकरी नहीं लगी और रियाज के पैसे भी खर्च हो गए तो तीनों ने चोरी की साजिश रची। रियाज ने फर्रूखनगर स्थित एक ज्वैलर की शॉप की पहले रेकी की। 26 अक्टूबर की रात तीनों आरोपियों ने शटर तोडक़र ज्वैलरी शॉप से सोने के गहने चोरी किए। उन गहनों का वजन करीब दो किलो था। आभूषण चोरी कर तीनों महाराष्ट्र चले गए। वहां वे चोरी के गहने बेचने एक ज्वैलर शॉप पर पहुंचे तो पता चला कि जिन गहनों को बेचकर वे लखपति बनना चाह रहे थे वे तो नकली हैं।
उधर, पीडि़त ज्वैलर ने 27 अक्टूबर को फर्रूखनगर थाना में चोरी की शिकायत दर्ज करवाई।
उनकी शॉप के बाहर के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से चोरों की तस्वीरें निकाली गई। फर्रुखनगर अपराध शाखा ने तीनों आरोपितों को फर्रुखनगर से ही गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। आरोपियों की पहचान महाराष्ट्र के पालघर के रहने वाले सोहेल, रियाज बद्री आलम व अक्षय मुरुगन के रूप में की है। पुलिस पूछताछ में आरोपी रियाज ने बताया कि वह वेयर हाउस में पढ़ाई के साथ नौकरी करता था। सोहेल और अक्षय ने उससे जॉब लगवाने की बात कही थी। रियाज के कहने पर सोहेल व अक्षय सितंबर-2024 में गुरुग्राम आए थे। कई दिन तक जॉब तलाश की, लेकिन बात नहीं बनी। जो पैसे पास में थे वे खर्च हो गए। इसलिए उन्होंने चोरी करने की योजना बनाई। पुलिस के अनुसार 26 अक्टूबर की रात को तीनों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। 27 अक्टूबर को ज्वैलर ने थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी।
(Udaipur Kiran) हरियाणा