जयपुर, 5 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जवाहर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हिस्ट्रीशीटर राहुल नदा के घर पर फायरिंग करने वाले पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस जानकारी के अनुसार गिरफ्तार बदमाशों ने 29 नवंबर को जवाहर नगर स्थित सिंधी कॉलोनीमें रहने वाले हस्ट्रीशीटर राहुल नंदा के घर के बाहर रात को फायरिंग की थी। पुलिस की प्रारंभिक पुस्तक में सामना आया कि बदमाशों ने आपसी रंजिश में राहुल नंदा को जान से मारने के नियत से फायरिंग की थी। फायरिंग की घटना कुलदीप गहलोत उर्फ कालू और आचित्य सिंह उर्फहनी टाइगर ने अंजाम दी थी। दोनों आभी फरार चल रहे हैं। फायरिंग में हनी टाइगर की स्विप्ट कार इस्तेमाल की गई थी। पुलिस पूछताछ करने में जुटी है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) तेजस्वनी गौतम ने बताया कि जवाहर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हिस्ट्रीशीटर राहुल नदा के घर पर फायरिंग करने वाले राकेश सैनी उर्फ बाबू (32) निवासी आनंदपुरी,मोतीडुंगरी जयपुर, कुन्दन सिंह(23) निवासी रेल्वे स्टेशन सदर जयपुर, गौतम सिंह शेखावत (32) निवासी करधनी जयपुर, अकरम उर्फ अक्की मिर्जा निवासी रेल्वे स्टेशन सदर जयपुर और नरेन्द्र सिंह (24) निवासी रेलवे स्टेशन जयपुर को गिरफ्तार किया है।
डीसीपी पूर्व बताया कि बताया कि बदमाश जयपुर से बाहर निकल चुके थे। इस पर पुलिस टीम ने राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेशमें बदमाशों की तलाश की। बदमाशों के पूर्व का आपराधिक रिकॉर्ड प्राप्त किया गया। इसके बाद इस गैंग के अन्य बदमाशों से पूछताछ की गई। पुलिस के एक्शन के बाद बदमाश दोबारा जयपुर लौटे । इस पर मुखबीर की सूचना से बदमाशों को गिरप्तार किया गया।
गिरप्तार आरोपी राकेश सैनी उर्फ बाबू के खिलाफ 3आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं आरोपी अकरम उर्फ अक्की मिर्जा के खिलाफ ৪ मामले दर्ज हैं। जो जयपुर पश्चिम के सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर हैं। आरोपी गौतम सिंह शेखावत के खिलाफ 3 मामले दर्ज हैं और आरोपी नरेन्द्र सिंह के खिलाफ 2 मामले दर्ज हैं। वही
फरार आरोपी आचित्य सिंह उर्फ हनी टाईगर के खिलाफ 7 मामले दर्ज हैं। जो जयपुर के श्याम नगर थाने का हिस्ट्रीशीटर हैं और फरार कुलदीप गहलोत उप्फ कालू के खिलाफ 10आपराधिक मामले दर्ज हैं। जो जयपुर के मोती इूंगरी थाने का हिस्ट्रीशीटर हैं।
—————
(Udaipur Kiran)