कटिहार, 05 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । कटिहार में सर्व हिन्दू समाज ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ पदयात्रा निकाली। राजेन्द्र स्टेडियम से समाहरणालय तक शांतिपूर्वक पदयात्रा निकाली गई। इसमें काफी बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। समाहरणालय के मुख्यद्वार के बाहर सभा का आयोजन हुआ, राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा।
ज्ञापन में बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ बढ़ते हमलों, अत्याचारों और शोषण की निंदा की गई। सर्व हिन्दू समाज ने मांग की कि बांग्लादेश में हमले और हिंसा, विशेष रूप से कट्टरपंथियों पर तुरंत रोक लगाई जाए। घटनाओं में शामिल लोगों को सजा दी जाए। समिति ने राष्ट्रपति को पत्र देकर केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि बांग्लादेश में हिंदू समाज की सुरक्षा और उनके धार्मिक आर व्यावसायिक स्थलों की रक्षा के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं।
सर्व हिन्दू समाज ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा और उत्पीड़न के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश सरकार को इस मामले में तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए और हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। समिति ने भारत सरकार से भी अनुरोध किया कि वह बांग्लादेश सरकार पर दबाव डाले ताकि वह हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित कर सके।
इस अवसर पर छाया तिवारी, निशा सिंह विनय भूषण , बब्बन झा, भाष्कर सिंह, गोविंद शर्मा, अनीश सिंह, जगदीश प्रसाद साह, विभाष चंद्र चौधरी सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने पदयात्रा में शामिल थे।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह