कांकेर, 5 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के चारामा थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम रतेसरा-कोचवाही में आज गुरूवार सुबह टहलने निकले दो युवकों पर लूट के इरादे से आये तीन अज्ञात नकाबपोश बाइक सवार हमलावरों ने चाकू से हमला कर दिया। घायल युवक योगेश्वर कांगे ने बताया कि वह सुबह टहलने निकला था। इसी दौरान बाइक सवार तीन नकाबपोश युवक पहुंचे और पेट्रोल पंप का पता पूछने लगे। पता बताने के बाद आरोपियों ने पैसे और मोबाइल देने की मांग की, मना करने पर चाकू से हमला कर दो मोबाइल लूट कर फरार हाे गये। घायल युवकों का उपचार जिला अस्पताल में जारी है। पुलिस आरोपितों को जल्द पकड़ने का दावा कर रही है।
(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे