Uttrakhand

जल जीवन मिशन के काम में लाएं तेजी: जिलाधिकारी 

गोपेश्वर में जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए डीएम।

गोपेश्वर, 05 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने गुरुवार को जल जीवन मिशन के अन्तर्गत संचालित कार्यों की प्रगति समीक्षा की। उन्होंने जल संस्थान और जल निगम को जल जीवन मिशन स्वीकृत योजनाओं को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने जल निगम और जल संस्थान कर्णप्रयाग को शेष स्कीमों को शीघ्र पूर्ण करने के साथ-साथ हर घर जल सर्टिफिकेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जल जीवन मिशन के तहत संचालित योजनाओं को गुणवत्ता के साथ मिशन मोड में पूरा किया जाए। जो योजनाएं पूर्ण हो गई है, उनका एनजीओ के माध्यम से शीघ्र जीओटैंगिक कराया जाए।

एडीओ पंचायत से समन्वय करते हुए हर घर जल ग्रामों के सत्यापन कार्य में तेजी लाए। जिलाधिकारी ने वाटर सोर्स की जियो टैगिंग कार्यों में भी तेजी लाने के निर्देश दिए।

इस दौरान परियोजना निदेशक आनन्द सिंह,अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान एसके श्रीवास्तव, सहायक अभियन्ता जल निगम आरएमएल गुप्ता, डीपीओ हिमांशु बडोला, डीपीआरओ पीसी कांडपाल आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top