सिरसा, 5 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सिरसा जिले के विभिन्न विभागों में कार्यरत 93 कंप्यूटरऑपरेटर्स का तबादला किया गया है। इस कारण कंप्यूटर ऑपरेटर्स से जुड़े हुए कार्य प्रभावित हो गए हैं योंकि नए कार्यालय में जाकर उन्हें नए सिरे से वहां के कामकाज को समझना होगा। जिले में एसडीएम कार्यालय, तहसील कार्यालय, ई दिशा केंद्र व अन्यकार्यालयों में कंप्यूटर ऑपरेटर्स कार्यरत हैं।
अधिकारियों ने उन ऑपरेटर्स का तबादला किया है जो लंबे समय से एक ही सीट पर कार्यरत थे। उधर नए कलेटर्स रेट पर रजिस्ट्री करने का काम अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। क्योंकि अभी तक नए रेट के हिसाब से पूरा डाटा अपलोड नहीं हो पाया है।अब कंप्यूटर ऑपरेटर्स का एक से दूसरे स्थान पर तबादला होने से काम में और देरी होने की आशंका है। बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा बढ़ाए गए लेटर रेट एक दिसंबर से लागू हो गए हैं। पर बढ़ लेट रेटों के अनुसार तहसील कार्यालय के कंप्यूटरों में डाटा अपलोड नहीं था। इस लिए अभी तक कोई रजिस्ट्री नहीं हो पाई। विभाग के कर्मचारी बढ़े रेटों के अनुसार डाटा अपलोड करने में लगे हुए हैं।इसके बाद रजिस्ट्रियां शुरू होंगी।बताया जा रहा है कि सिरसा तहसील के क्षेत्र में 10 से लेकर 20 प्रतिशत रेट बढ़े हैं। अब बढ़े हुए रेटों के अनुसार ही स्टांप ड्यूटी लगेगी। अब कंप्यूटरऑपरेटर्स का इतनी बड़ी संख्या में तबादला होने से कार्य में और देरी होने की पूरी संभावना है।
(Udaipur Kiran) / रमेश डाबर