Haryana

जींद : 345 में से 200 शिकायतों का समाधान, 133 पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश

समस्याएं सुनते हुए डीसी।

जींद, 5 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गुरुवार काे समाधान शिविर में उपायुक्त ने नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके समाधान के लिए संबंधित विभागों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। शिविर में कुल 39 शिकायतें दर्ज की गईं। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लंबित समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निपटारा किया जाए। उपायुक्त ने बताया कि 25 नवंबर से अब तक आयोजित समाधान शिविरों में कुल 345 शिकायतें प्राप्त हुई हैं।

इनमें से 200 शिकायतों का समाधान किया जा चुका है, जबकि शेष 133 शिकायतों के त्वरित समाधान के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर में सबसे अधिक शिकायतें फैमिली आईडी और आधार से संबंधित थी। कुल 168 ऐसी शिकायतों में से 141 का समाधान किया जा चुका है। शिविर में विभिन्न क्षेत्रों के नागरिकों ने अपनी समस्याएं रखीं। गांव सिवाहा के तेजवीर सिंह ने अविवाहित पेंशन और सुभाष नगर के मांगे राम ने वृद्धावस्था पेंशन के लिए आवेदन किया। अलेवा के जोगिंद्र और कालवा की रेखा ने फैमिली आईडी में आय त्रुटियों को ठीक कराने की मांग की। पिल्लूखेड़ा के ग्रामवासियों ने ब्राह्मण चौपाल की सीढिय़ों से संबंधित समस्या प्रस्तुत की। इस अवसर पर उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का समाधान त्वरित और पारदर्शी तरीके से सुनिश्चित किया जाए ताकि नागरिकों को शीघ्र राहत मिल सके। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त विवेक आर्य, नगराधीश डा. आशीष देशवाल, जिला राजस्व अधिकारी राजकुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी संदीप भारद्वाज सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

उचाना उपमंडल में हुआ समाधान शिविर का आयोजन

एसडीएम डा. किरण सिंह ने बताया कि उचाना में उपमंडल स्तरीय समाधान शिविर का आयोजन कार्य दिवसों में लगातार जारी है। वीरवार को लगने वाले समाधान शिविर में कुल आठ लोगों द्वारा अपनी समस्याएं रखी। जिनमें से सात समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया और एक समस्या का निदान करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top