Haryana

 जींद : जुलाना में पहुंचे कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा

बैठक में केबिनेट मंत्री को पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा भेंट करते कार्यकर्ता।

जींद, 5 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जुलाना कस्बे के रेस्ट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं की केबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने गुरूवार को बैठक ली। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि नौ दिसंबर को पानीपत में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच रहे हैं इसी को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक ली गई है। उन्हाेंने कहा कि प्रधानमंत्री महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सौगात देंगे और जम्मू-कटरा नेशनल हाइवे का उद्घाटन भी करेंगे। प्रदेश की सभी 24 फसलें एमएसपी पर खरीदी जा रही हैं। प्रदेश में किसानों की कोई समस्या नही है। किसानों की मांगों को मानते हुए कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी मामले की सुनाई करेगी। किसी को भी कानून व्यवस्था बिगाडऩे की इजाजत नही है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष तजेंद्र सिंह ढुल, डा. पुष्पा तायल, सतीश सांगवान, मंडल अध्यक्ष सतीश शर्मा, प्रदीप चहल आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top