बागपत, 5 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बागपत जिले के खेड़की गांव में रंजिश के चलते युवक को गोली लगी है। युवक अस्पताल में भर्ती है। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक से पूछताछ की। आरोपितों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने गांव में दबिश दी है।
बागपत कोतवाली क्षेत्र के खेड़की गांव में दो बाइक सवार युवकों ने घर में घुसकर शिवम नाम के युवक को गोली मार दी। दिन दहाड़े गुरुवार दोपहर हुई इस घटना में शिवम घायल है। युवक बागपत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बागपत कोतवाली पुलिस ने घायल से घटना की जानकारी ली है। बताया जा रहा है कि शिवम गांव के पास ही सेना में भर्ती के लिए दौड़ की तैयारी कर रहा है। जहां गांव के अन्य युवक भी जाते हैं। दौड़ के दौरान किसी बात को लेकर वहां पर शिवम का विवाद गांव के युवक से हुआ था। इसको लेकर गुरुवार दोपहर को शिवम पर दो बाइक सवारों ने घर पर हमला किया है। बागपत कोतवाली में क्राइम प्रभारी वीरेंद्र राणा का कहना है कि युवकों में पहले विवाद था जिसको लेकर फायरिंग हुई है। मौके से एक खोका ओर बाइक मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी