Sports

मनन ने की धुआंधार बल्लेबाजी, इंडियन इलेवन ने जीता मैच

प्रतिकात्मक फोटो

लखनऊ, 05 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । बाबू बनारसी दास क्रिकेट लीग के ए डिवीजन में इंडियन इलेवन क्रिकेट क्लब ने अखिल इंफ्रा क्रिकेट क्लब को सात विकेट से हराकर बढ़त बना ली। इस मैच में इंडियन इलेवन के मनन कंडपाल ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 168 रन बनाये। वहीं दूसरे मैच में कूह स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब ने यार्कर क्रिकेट क्लब को 158 रन से हरा दिया।

अखिल इंफ्रा की पूरी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 287 रन बनाकर निर्धारित 40 ओवर से पहले ही पवेलियन लौट गयी। सलामी बल्लेबाज शिव धीमान ने अपनी टीम में सर्वाधिक 110 रन बनाया। वहीं अमित चोपड़ा ने 64 रन का योगदान दिया, जबकि हर्षित ने 32 रन बनाये। वहीं इंडियन इलेवन ने तीन विकेट खोकर 288 रन बना लिये और मैच को सात विकेट से हरा दिया। सलामी बल्लेबाज मनन ने 13 चौके और 12 छक्काें की मदद से 108 बाल पर 168 रन बनाये। वहीं शुभंकर ने 70 रन का योगदान दिया।

दूसरे मैच में कूह ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में नौ विकेट खोकर 306 रन बनाये। अपनी टीम में सबसे अधिक 77 रन आदित्य सिंह ने बनाया। वहीं कृति राज सिंह ने 51 रन का योगदान दिया। वहीं यार्कर की टीम 148 रन बनाकर पवेलियन लौट गयी और कूह ने 158 रन से मैच को जीत लिया।

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र नाथ राय

Most Popular

To Top