—प्रतियोगिता में 45 टीमों के 1080 खिलाड़ी शामिल होंगे,प्रतियोगिता बीएचयू के एंफीथिएटर ग्राउंड पर खेली जाएगी
वाराणसी,05 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने गुरूवार अपरान्ह में वाराणसी में आयोजित हो रही 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी वॉलीबॉल ( अंडर-14, बालक एवं बालिका वर्ग) प्रतियोगिता के शुभंकर तथा ट्रॉफी का विधिवत अनावरण किया। कमिश्नरी सभागार में रंगारंग कार्यक्रम के बाद कमिश्नर ने शुभंकर का अनावरण कर कहा कि राष्ट्रीय स्तर खेल के लिए वाराणसी को चुना जाना अपने आप में गर्व की बात है। कमिश्नर ने कहा कि हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है की हम काशी के आतिथ्य भावना को प्रदर्शित करें। तथा आने वाले खिलाड़ियों तथा टीम के सदस्यों को यहां के संस्कृति से भी परिचय करायें। उन्होंने खिलाड़ियों में जोश भरते हुए कहा की राष्ट्रीय स्तर पर खेलना अपने आप में गर्व की बात है । जिसका खिलाड़ियों को भविष्य में पढ़ाई व नौकरियों के दौरान अतिरिक्त वेटेज लेने में मदद मिलेगी। उन्होंने एनएसएस, एनसीसी, स्काउट गाइड के विद्यार्थियों का भी हौसला बढ़ाया। कमिश्नर ने उद्घाटित शुभंकर को काशी की संस्कृति के अनुरूप चुनने पर डिजाइन करने वाले के प्रति भी कृतज्ञता ज्ञापित की। बताते चले वॉलीबाल प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और स्पोर्ट्स सेंटर्स की कुल 45 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं । जिसमें 1080 खिलाड़ी शामिल है। यह प्रतियोगिता 10 से 14 दिसंबर के बीच बीएचयू के एंफीथिएटर ग्राउंड पर खेली जाएगी। खिलाड़ियों के रुकने के लिए मानकों के अनुरूप इंतजाम कर लिए गए हैं।
अफसरों के अनुसार प्रतियोगिता का उदघाटन दस दिसम्बर को पूर्वान्ह 10.30 बजे एवं समापन 14 दिसम्बर को अपरान्ह 01.00 बजे किया जायेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी