Uttrakhand

मानव-वन्यजीव संघर्ष प्रभावित क्षेत्रों में लगाए जाएंगे साेलर लाइट, संवेदनशील क्षेत्रों के चिन्हीकरण के निर्देश 

उरेडा को सोलर लाइट लगाने के निर्देश

हल्द्वानी, 05 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मानव-वन्यजीव संघर्ष प्रभावित क्षेत्रों में सोलर लाइट लगाए जाने के लिए नैनीताल जिलाधिकारी वंदना ने उरेड़ा विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने भीमताल एवं नौकुचियाताल के जिन क्षेत्रों में जंगली जानवर से दुर्घटना की संभावना है या पूर्व में इस प्रकार की घटनाएं हुई हैं, उन क्षेत्रों का विस्तृत सर्वे कर सोलर लाइट लगाने के निर्देश परियोजना प्रबंधक उरेडा को दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों के चिन्हीकरण के लिए क्षेत्रीय लोगों का सहयोग लिया जाए। उन्होंने कहा पिछले वर्ष के अनुभव के अनुसार सर्दी के मौसम मे बाघ-गुलदार द्वारा इंसानों पर हमले की वारदातें बढ़ जाती है। इसके लिए लोगाें को जागरूक किया जाए, ताकि भविष्य में होने वाली घटनाओं को रोका जा सके।

बैठक में परियोजना प्रबंधक उरेडा एसआर गौतम ने बताया कि विभाग में सीमित संख्या में सोलर लाइट उपलब्ध है। क्षेत्र चिन्हीकरण और आवश्यकता अनुसार यथाशीघ्र सोलर लाइट लगा दी जाएंगी। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका भीमताल को निर्देश दिए कि पालिका परिसीमन के दूरस्थ व दुर्गम संवेदनशील क्षेत्रों में जहां बाघ या अन्य जानवरों का आवागमन होने की संभावना है, उन क्षेत्रों का चिन्हीकरण किया जाए।

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता

Most Popular

To Top