नई दिल्ली, 5 दिसंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान ने आज कहा कि समाज कल्याण को समर्पित मोदी सरकार का यह तीसरा कार्यकाल विकसित, आत्मनिर्भर और स्वावलंबी भारत की नींव को मजबूती प्रदान कर रहा है। भारत समावेशी समाज की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शी सोच और नेतृत्व में देश लगातार सकारात्मक परिवर्तनों के दौर से गुजर रहा है। यह परिवर्तन एक क्षेत्र में नहीं अपितु सभी क्षेत्रों में हुआ है। जो क्षेत्र, समाज और वर्ग नेपथ्य में थे, उसे आज प्राथमिकता मिल रही है और सशक्त हो रहे हैं।
पासवान ने आज यहां सामाजिक सशक्तीकरण पर आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि इस समय देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में संकल्प से सिद्धि की ओर अग्रसारित है। प्रधानमंत्री ने जो समाज कल्याण के साथ विकसित भारत 2047 का लक्ष्य निर्धारित किया है, वह ज्ञान आधारित है। अंग्रेजी का ‘जीवाईएएन’ यानी गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी। इसके साथ समाज के हर वर्ग- महिलाएं, अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), अल्पसंख्यक, दिव्यांगजन, छात्र, वृद्ध और विधवाओं के लिए सरकार पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री जन धन योजना से लेकर उज्ज्वला योजना या आयुष्मान भारत से लेकर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की बात हो, इससे समाज का सशक्तीकरण हुआ है। दुनियाभर में प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई योजनाओं को सराहा गया है।
पासवान ने कहा कि सामाजिक न्याय और समता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता ने पिछले 10 वर्षों में कमजोर वर्गों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाया है। हमारा उद्देश्य एक समावेशी भारत बनाना है, जहां सभी को समान अवसर मिले। हमने विकास को केवल आंकड़ों तक सीमित नहीं किया, बल्कि हर व्यक्ति तक पहुंचाया। प्रधानमंत्री का विजन है, “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास।” इसको ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक रूप से समाज के हर वर्ग को सशक्त कर विकसित भारत के संकल्प को सिद्ध करने के लिए आगे बढ़ रही है। सशक्त भारत का निर्माण हो रहा है। पिछले 10 वर्षों में सामाजिक सशक्तीकरण के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। मोदी 3.0 सरकार समाज के हर वर्ग को न्याय और अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध है।
—————
(Udaipur Kiran) / दधिबल यादव