Bihar

बांग्लादेश में हिन्दूओ पर आक्रमण के विरूद्ध निकाला गया विरोध मार्च

विरोध मार्च में भाग लेते लोग

पूर्वी चंपारण,05 दिसबंर (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश में हिन्दूओ पर हो रहे आक्रमण के विरोध में गुरुवार को विहिप सहित विभिन्न हिन्दू संगठनो ने बांग्लादेशी हिन्दू हित संघर्ष समिति के बैनर तले नरसिंह बाबा मंदिर परिसर से विशाल मौन विरोध मार्च निकाला और समाहरणालय पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा।

विरोध मार्च मे हाथो मे तख्तियां लिये बड़ी महिलाएं भी शामिल थी।तख्तियो पर बांग्लादेश मे हिन्दुओ की सुरक्षा से संबंधित नारे लिखे थे।सभी मौन रूप से समाहरणालय पहुंचे।जहां राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम की अनुपस्थिति मे एडीएम को सौपा गया। प्रतिनिधिमंडल में सुशील पाण्डे,विहिप के अशोक श्रीवास्तव,राणा रणवीर सिंह, कृष्णकुमार,जितेन्द्र त्रिपाठी उप मेयर लालबाबू प्रसाद,प्रियंका नागवंशी मीना मिश्रा शामिल थे। जबकि विरोध मार्च का नेतृत्व बजरंगदल के हेमन्त कुमार जितेन्द्र कुशवाहा कृष्णकुमार, श्याम सुन्दर, उदयनारायण सिंह,देवेन्द्र कुमार सिंह जितेन्द्र त्रिपाठी कर रहे थे।वही विरोध मार्च के पूर्व नरसिंह बाबा मंदिर प्रांगण मे एक धर्म सभा का भी आयोजन किया गया जिसे संबोधित करते वक्ताओ ने कहा कि जिस बांग्लादेश का निर्माण से लेकर राशन पानी तक भारत सरकार मदद करता है आज वही हिन्दूओ को प्रड़ताड़ित कर रहा है। लेकिन मानवाधिकार का ढोल पीटने वाले चुप है।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top