CRIME

17 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार

गिरफ्तार धंधेबाज

नवादा,05 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के बिहार झारखंड राजमार्ग संख्या 20 के बाईपास के फ्लाइ ओभर के समीप गुरुवार को उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने 17 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। साथ ही शराब ढोने जाने वाले बाइक को भी जप्त किया गया है।

उत्पाद अवर निरीक्षक संगम कुमार विद्यार्थी ने कहा कि बाइक कोडरमा की ओर से आ रहा था ।आने के क्रम में चेक पोस्ट पर रुकने के लिए बोला गया,लेकिन बाइक लेकर भागने लगा।भागने के क्रम में पीछा करने के उपरांत बाईपास फ्लाई ओभर के समीप पकड़ा गया।बाइक का तलाशी लेने दौरान रॉयल स्टैग का 750 एमएल का 12 बोतल और 5 पीस केन बीयर के साथ दो शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार शराब धंधेबाज की पहचान दीबौर गांव के गोपालपुर निवासी सोहर सिंह के 18 वर्षीय पुत्र बीरू कुमार और महेश साव के 18 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार के रूप में हुआ है।

गिरफ्तार शराब धंधेबाज के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिक की दर्ज कर गुरुवार स्वास्थ्य जांच कर कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। दरअसल उत्पाद बलों के सहयोग से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के अलावे जंगली क्षेत्रों में शराब निर्माण,परिवहन, भंडारण,बिक्री एवं सेवन के विरुद्ध लगातार छापेमारी की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

Most Popular

To Top