उज्जैन, 5 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कपड़े की दुकान पर काम करने वाला युवक बुधवार देर रात गर्लफ्रेंड से मिलने उसके घर पहुंच गया। उसके परिजनों ने युवक पकड़कर जमकर धुनाई की। उसे चरक अस्पताल में भर्ती कराया गया। नीलगंगा थाना पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
मक्सीरोड़ निवासी नयन पिता कैलाश कोयला फाटक क्षेत्र स्थित कपड़े की दुकान पर काम करता है। उसने बताया कि रात करीब 11 बजे शास्त्री नगर में रहने वाली गर्लफ्रेंड से मिलने गया था। वहां उसके परिजनों से विवाद हुआ। 4 युवकों ने सरिये से उसका सिर फोड़ दिया। उसे चरक अस्पताल में किसने भर्ती कराया इसकी जानकारी नहीं थी। नयन ने बताया कि गर्लफ्रेंड से इंस्टाग्राम से दोस्ती हुई थी। वह पहले भी एक दूसरे से मिलते थे। इधर नीलगंगा थाना पुलिस ने बताया कि नयन के खिलाफ पूजा कौल पति सुरेश कौल ने मारपीट का प्रकरण दर्ज कराया और कहा कि नयन शराब के नशे में धुत्त होकर घर में घुसा। उसे रोका तो मारपीट की जिससे पूजा के हाथ में चोंट आई।
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल