Bihar

पीरमोकाम एवं हथवाड़ा में विशेष ग्रामसभा का आयोजन

ग्रामसभा

कटिहार, 05 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । जिले के फलका प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पीरमोकाम एवं हथवाड़ा के पंचायत सरकार भवन में 2025-26 के लिए योजनाओं के चयन हेतु विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया गया। आयोजित सभा की अध्यक्षता मुखिया विनोद मिर्धा और भारती कुमारी ने की।

ग्राम सभा में विभिन्न विकास संबंधी योजनाओं पर चर्चा की गई। आम जनता ने भारी उत्साह से भाग लिया और मुखिया विनोद मिर्धा और भारती कुमारी के विकास कार्यों की प्रशंसा की।

ग्राम सभा में मौजूद ग्रामीणों ने अपने-अपने वार्ड से संबंधित कई योजनाओं को सूचिबद्ध कराया। मुखिया ने उनके द्वारा लिखाए गए योजना को प्राथमिकता देकर कार्य कराने का वचन दिया।

मुखिया विनोद मिर्धा और भारती कुमारी ने बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी फलका के आदेशानुसार पंचायत स्तरीय सभी कर्मियों को इस विशेष ग्राम सभा में उपस्थित होकर अपने दायित्व का निर्वहन करना था। परंतु इनमें से कई कर्मियों ने अपने उच्चाधिकारी के आदेश को ताख पर रखकर उनका मजाक उड़ाया।

मुखिया भारती कुमारी ने वैसे कर्मियों के विरुद्ध नाराजगी व्यक्त की और उन्होंने ग्राम सभा में उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए स्पष्ट रूप से कहा कि ऐसे कर्तव्य विहीन्न कर्मियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा तथा उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाई के लिए उच्च अधिकारी को लिखा जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top