Chhattisgarh

हत्या का आरोपित गिरफ्तार

girftar hatya ka aropi

काेंड़ागांव, 5 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के थाना उरन्दाबेड़ा पुलिस ने हत्या के आरोपित सगाराम मण्डावी को बुधवार की देर शाम काे गिरफ्तार कर आज गुरूवार काे कार्यवाही उपरांत न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया (मृतक की बेटी) ने बुधवार की सुबह काे थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि तीन दिसंबर की रात्रि करीब 9.30 बजे मां सगनी बाई नेताम पड़ोसी सगाराम मण्डावी के घर धान मिजाई पश्चात् पार्टी मनाने गई थी। देर रात तक अपने घर वापस नहीं लौटी तब पति मंशाराम नेताम पत्नी काे लेने सगाराम मण्डावी के घर गया जहां आंगन में उसकी पत्नी एवं आरोपित सगाराम शराब पी रहे थे। जिसे डाटने एवं गाली देने से नाराज आरोपित सगाराम मण्डावी ने मंशाराम नेताम के साथ जमकर मारपीट शुरु कर दिया। इस दौरान बीच बचाव प्रार्थिया द्वारा किया गया। मारपीट से अत्यधिक जख्मी होकर मंशाराम बेहोश हो गया जिसे आरोपित द्वारा रात में ही उठाकर उसके घर के कमरे में छोडकर चला गया, जहां कुछ देर पश्चात् मंशाराम की माैत हाे गई। हत्या की सूचना प्रार्थिया ने उरन्दाबेड़ा पुलिस काे दी , जहा पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल करने घटनास्थल पहुंचा। पुलिस ने घटना स्थल से खून अलूदा मिटटी एवं सादी मिटटी को गवाहों के समक्ष जब्त किया गया। आरोपित ने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार कर लिया गया, जिसके बाद आज गुरूवार काे पुलिस ने आराेपित काे न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top