Bihar

नगर निगम सामान्य बोर्ड की बैठक आयोजित

बैठक में शामिल जनप्रतिनिधि

भागलपुर, 5 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भागलपुर के नगर निगम सभागार में गुरुवार को मेयर डॉ वसुंधरा लाल की अध्यक्षता में सामान्य बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें नगर आयुक्त, उप महापौर सहित सभी वार्डों के वार्ड पार्षद मौजूद रहे। बैठक के दौरान पहले हुई बोर्ड की बैठक में लिए गए फैसले पर अभी तक क्या कार्य हुए इसकी समीक्षा की गई।

इसके साथ ही कार्य में हो रही देरी को लेकर भी चर्चा की गई। वहीं उप महापौर सहित पार्षदों ने सफाई व्यवस्था, पानी की व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों पर निगम के द्वारा ठीक से कार्रवाई नहीं करने को लेकर सवाल खड़े किए। वहीं ठंड के मौसम में कंबल वितरण को लेकर अभी तक क्या कार्रवाई हुई इसको लेकर भी चर्चा की गई। पिछले कई वर्षों से निगम के द्वारा लेट लतीफी के कारण गर्मी में कंबल वितरण किया जाता रहा है। जिसको लेकर भी पार्षदों में काफी रोष देखा गया। नगर आयुक्त ने कहा कि कंबल खरीद को लेकर प्रक्रिया की जा रही है। जल्द ही कंबल के लिए टेंडर निकाल दिया जाएगा और समय पर इसका वितरण किया जाएगा। वहीं बैठक के दौरान कई मुद्दों पर पार्षद नाराज नजर आए।

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top