खौफनाक कदम – जुर्म छिपाने को जलाया शव, पुलिस ने दोनों हत्यारे बेटों को किया गिरफ्तार – रिश्तों का कत्ल, उत्तराखंड के गुप्तकाशी की है ये दिल दहला देने वाली घटना – चाय की दुकान चलाता था मृतक, दूसरे राज्यों में काम करते थे दोनों आरोपित – हाल ही में लौटे थे घर, किसी विवाद के चलते पिता-पुत्रों के बीच हुई थी कहासुनी गुप्तकाशी, 05 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गुप्तकाशी के बेड़ुला गांव में गुरुवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां दो पुत्रों ने अपने पिता का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और जुर्म छिपाने के लिए शव का दाह संस्कार भी कर डाला। ग्रामीणों की सतर्कता से यह सनसनीखेज मामला सामने आया और पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। रिश्तों को तार-तार करने वाली इस खौफनाक घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है। इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। दरअसल, बेड़ुला गांव निवासी बलवीर राणा कई वर्षों से त्रिवेणी घाट पर चाय की दुकान चलाता था। वह अपने गुस्सैल स्वभाव के कारण अक्सर परिवार के साथ विवाद में रहता था। बताया जाता है कि उनके दोनों पुत्र रोजगार के सिलसिले में दूसरे राज्यों में काम करते थे। हाल ही में घर लौटे थे। गत रात्रि किसी विवाद के चलते पिता-पुत्रों के बीच कहासुनी हुई, जो इतनी बढ़ गई कि दोनों बेटों ने गुस्से में आकर अपने पिता का गला घोंट दिया। घटना को छिपाने के लिए आरोपितों ने आनन-फानन में शव का दाह संस्कार कर दिया, लेकिन ग्रामीणों को शक होने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। छानबीन के बाद दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। थानाध्यक्ष राकेंद्र ने बताया कि घटना की जांच अभी जारी है और आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। …ऐसा किसी को उम्मीद नहीं था इस दर्दनाक घटना से क्षेत्र में डर का माहौल है। स्थानीय लोग इसे कलयुग का उदाहरण बता रहे हैं और घटना की निंदा कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बलवीर राणा के स्वभाव के कारण परिवार में अक्सर तनाव रहता था, लेकिन इस तरह की घटना की किसी को उम्मीद नहीं थी। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ हत्या और साक्ष्य मिटाने का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए जांच कर रही है। घटना के पीछे की असली वजह और इसके सभी पहलुओं को खंगाला जा रहा है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
(Udaipur Kiran) / बिपिन