HEADLINES

प्रधानमंत्री ने हॉर्नबिल महोत्सव के 25 वर्ष पूरे होने पर नगालैंड के लोगों को दी बधाई 

नागालैंड में आयोजित हॉर्नबिल फेस्टिवल का दृश्य

नई दिल्ली, 5 दिसंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को हॉर्नबिल महोत्सव के 25 वर्ष पूरे होने पर नगालैंड के लोगों को बधाई दी और अन्य लोगों से इसे देखने एवं नागा संस्कृति की जीवंतता का अनुभव करने का आग्रह किया है।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो की एक पोस्ट को साझा करते हुए लिखा, वर्तमान में जारी हॉर्नबिल महोत्सव के लिए मेरी शुभकामनाएं और इस जीवंत महोत्सव के 25 वर्ष पूरे होने पर नगालैंड के लोगों को बधाई। मुझे इस वर्ष के महोत्सव के दौरान अपशिष्ट प्रबंधन एवं स्थिरता पर ध्यान केन्द्रित करते हुए देखकर भी प्रसन्नता हो रही है। कुछ वर्ष पहले इस महोत्सव में मेरी अपनी यात्रा की सुखद यादें हैं और मैं अन्य लोगों से भी इसे देखने एवं नागा संस्कृति की जीवंतता का अनुभव करने का आग्रह करता हूं।

उल्लेखनीय है कि हॉर्नबिल महोत्सव नगालैंड में 1 से 10 दिसंबर तक मनाया जाने वाला एक वार्षिक उत्सव है। यह नगालैंड के सभी जातीय समूहों का प्रतिनिधित्व करता है, जिसके लिए इसे त्योहारों का त्योहार भी कहा जाता है।

—————

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top