Madhya Pradesh

 उज्जैनः पटवारी 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथो गिरफ्तार

रिश्वत लेते रंगेहाथो गिरफ्तार

उज्जैन, 5 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उज्जैन लोकायुक्त पुलिस की टीम ने गुरुवार को एक पटवारी को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपित पटवारी ने यह रिश्वत सीमांकन के बाद रिपोर्ट देने के एवज में मांगी थी।

लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा ने बताया कि पंचेड़ निवासी आवेदक गोपाल उपाध्याय ने शिकायती आवेदन दिया था कि उसकी भूमि का सीमांकन हो चुका है। पटवारी रमेशचंद बैरागी रिपोर्ट देने के बदले रिश्वत की मांग कर रहा है। इस पर उन्होंने शिकायत की तस्दीक करवाई। डीएसपी सुनील तालान एवं राजेश पाठक सहित लोकायुक्त की टीम ने गुरुवार को आवेदक गोपाल उपाध्याय निवासी पंचेड से 40,000 रुपये नगद राशि की रिश्वत लेते हुए पटवारी रमेश चंद्र बैरागी को रंगे हाथ पकड़ा।

आवेदक ने बताया कि पटवारी ने कुल 50,000 रुपये रिश्वत मांगी थी, जिसमें 40,000 रुपये गुरुवार को देना तय हुआ था, जबकि 10000 रुपये बाद में देना तय हुआ। पटवारी ने जैसे ही 40,000 रुपये आवेदक से लिए, उसी समय आसपास तैनात लोकायुक्त दल ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया। आरोपी पटवारी रमेश बैरागी के विरुद्ध धारा 7, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988(संसोधन 2018 ) के अधीन प्रकरण दर्ज क़र विवेचना में लिया गया। कार्यवाही पंचायत भवन पंचेड की गई। इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक हितेश लालावत, आरक्षक संदीप कदम, श्याम शर्मा, इसरार खान, कमल पटेल सहित 10 सदस्यों की टीम शामिल रही।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

Most Popular

To Top