कोलकाता, 05 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले, अत्याचार, उत्पीड़न और भारतीय तिरंगे के अपमान की हालिया घटनाओं के बीच कोलकाता के मध्यमग्राम में आयोजित होने वाले एक सांस्कृतिक उत्सव में बांग्लादेशी रवींद्र संगीत गायिका रेजवाना चौधरी बन्न्या को आमंत्रित किए जाने पर विवाद खड़ा हो गया है।
मध्यमग्राम नगरिक समाज, जिसमें लगभग 80 हजार सदस्य हैं, ने ‘परिवेश मेला’ के आयोजकों से इस प्रस्तुति को रद्द करने की अपील की है। यह प्रस्तुति 28 दिसंबर को प्रस्तावित है। इस नागरिक समूह ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, “भारतीय नागरिकों के रूप में हम मध्यमग्राम नगरपालिका के आयोजकों से अपील करते हैं कि रेजवाना चौधरी की प्रस्तुति को तुरंत रद्द करें। कृपया बांग्लादेश के किसी भी कलाकार को प्रदर्शन की अनुमति न दें। क्या देश का सम्मान हर चीज से ऊपर नहीं होना चाहिए ? इस पर सोचें।”
समाज के एक सदस्य रूपक डे ने गुरुवार को कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों, अत्याचाराें और हमारे तिरंगे के अपमान के खिलाफ किसी भी बांग्लादेशी कलाकार ने आवाज नहीं उठाई है। ऐसे समय में हमारे लिए देशभक्ति सर्वोपरि है। हम बांग्लादेशी गायक के प्रदर्शन के खिलाफ हैं।
इस पर मध्यमग्राम नगरपालिका के अध्यक्ष निमाई घोष ने कहा कि अभी तक कलाकारों की सूची को अंतिम रूप नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि हम कलाकारों को उनकी राष्ट्रीयता के आधार पर विभाजित करने में विश्वास नहीं करते। यह हमारी परंपरा नहीं है। इसके अलावा, इस संबंध में अभी तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है।
————-
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर