West Bengal

जहुरी के हत्यारों को सजा और गिरफ्तारी की मांग में मौन प्रदर्शन 

जहुरी के हत्यारों को सजा और गिरफ्तारी की मांग में मौन प्रदर्शन

सिलीगुड़ी, 05 दिसंबर (Udaipur Kiran) । एनजेपी थाना अंतर्गत राजाहोली में एक नवंबर को मोहम्मद जहुरी नामक एक व्यक्ति की हत्या मामले में पीड़ित परिवार की तरफ दस लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया गया था। जिसके बाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन अब भी सात आरोपित पुलिस की पकड़ से बाहर है।

इस मामले में गुरुवार को पीड़ित परिवार और राजाहोली के रहने वाले लोगों ने पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए मौन विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए। एनजेपी थाने के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया।

पीड़ित परिवार का आरोप है कि एनजेपी थाने की पुलिस फरार आरोपितों की गिरफ्तार करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही है। जिस वजह से खुलेआम घूम रहे आरोपित शिकायत वापस लेने की दवाब और धमकी दे रहे है। पीड़ित परिवार ने कहा जब तक जहुरी को इंसाफ नहीं मिल जाता और फरार अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती तब तक आंदोलन चलता रहेगा।

उल्लेखनीय है कि राजाहोली में एक नवंबर को मोहम्मद जहुरी नामक एक व्यक्ति की हत्या की घटना घटी थी। हालांकि, पुलिस जांच में पता चला कि जुए के विवाद में मोहम्मद जहुरी की हत्या की गई थी। घटना को लेकर जहुरी के परिवार ने दस लोगों के नाम पर शिकायत दर्ज करायी थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने पहले एक और फिर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top