सिलीगुड़ी, 05 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सिलीगुड़ी संलग्न बागडोगरा जंगली बाबा मंदिर मार्ग पर अचानक हाथियों के आ जाने से दो वाहनों की आपस में टक्कर हो गई, जिससे पांच लोग घायल हो गए। घायलों को बागडोगरा अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना बुधवार देर रात की है।
बताया जा रहा है कि देर रात जंगली बाबा मंदिर मार्ग पर एक हाथी अचानक सड़क पर आ गया। जिस वजह से पिकअप और ऑटो में टक्कर हो गयी। घटना में पिकअप वैन में सवार चार यात्री और ऑटो चालक घायल हो गए। घटना की सूचना बागडोगरा पुलिस, ट्रैफिक और बागडोगरा वन विभाग के कर्मचारियों को दी गयी। पुलिस और वनकर्मी मौके पर पहुंचे और घायलों को बरामद कर अस्पताल भेजा।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार