Uttar Pradesh

मीरजापुर में भी धार्मिक स्थलों पर पुलिस की सख्ती, कई पर कार्रवाई

धार्मिक स्थलों पर पुलिस की सख्ती, कई पर कार्रवाई

मीरजापुर, 5 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार गुरुवार को पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के नेतृत्व में पूरे जनपद में संवेदनशील धार्मिक स्थलों पर सघन अभियान चलाया गया। पुलिस ने पैदल गश्त करते हुए सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों और ध्वनि विस्तारक यंत्रों की जांच की।

न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन करने वाले लाउडस्पीकरों को हटाने और आवाज कम कराने की कार्रवाई की गई। अतिरिक्त रूप से लगे लाउडस्पीकरों को भी हटवाया गया। जो लोग निर्देशों का पालन करने में असफल रहे, उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन और समस्त क्षेत्राधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में थाना प्रभारियों और पुलिस बल के साथ अभियान को अंजाम दिया। यह कदम शांति और न्यायालय के आदेशों का पालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top