कछार (असम), 05 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कछार जिला मुख्यालय शहर सिलचर पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर दो नकली भारतीय नोट के सौदागरों को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक नोमल महता ने आज बताया है कि बीती रात सिलचर पुलिस स्टेशन की टीम ने एक विश्वसनीय सूचना के आधार पर दो लोगों को पकड़ा। दोनों की पहचान मोहम्मद अकबर अली मजूमदार और मोहम्मद मैदुल इस्लाम लस्कर के रूप में की गयी है।
पुलिस टीम ने सुनाबारीघाट बाइपास इलाके में तलाशी के दौरान तस्करों के पास से 500 रुपये के 181 नकली नोट बरामद किए। जिनकी कीमत कुल 90,500 रुपये है। बरामद नकली नोटों को तटस्थ गवाहों की मौजूदगी में जब्त कर लिया गया। मामले की आगे की जांच जारी है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी