Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने की  दो पूर्व सरपंचों की हत्या

मृतक पूर्व सरपंच

बीजापुर/रायपुर, 5 दिसंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक ही दिन में दाे पूर्व सरपंचों की हत्या कर दी है। नक्सलियों ने आज गुरुवार सुबह भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के सुकलु फरसा और कडेर के पूर्व सरपंच सुखराम अवलम को मौत के घाट उतार दिया। बुधवार को परिजन और बेटी यामिनी ने थाना में सूचना के दौरान सोशल मीडिया में पिता को छोड़ने मार्मिक अपील की थी। बीजापुर एडिशनल एसपी चंद्रकांत गवर्ना ने घटना की पुष्टि की है।

बीजापुर एडिशनल एसपी चंद्रकांत गवर्ना ने बताया कि माओवादियों ने दोनों सरपंचों का अगल-अलग स्थान से अपरहण किया था, जिसके बाद उनकी निर्मम हत्या कर दी।नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर भाजपा पार्टी से जुड़ने का आरोप लगाया है। नक्सलियों ने 2 नवंबर को भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के बिरयाभूमि गांव के रास्ते से पूर्व सरपंच सुकलु फरसा का अपहरण कर लिया था। वहीं नैमेड थाना क्षेत्र कडेर के पूर्व सरपंच सुखराम अवलम को नक्सलियों ने मुर्गा बाजार से अगवा किया था और अब दोनों की हत्या कर दी गई है।

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top