CRIME

गौतस्करों के साथ पुलिस की फायरिंग दो तस्कर फिरफ्तार

तस्करों को पकड़कर ले जाती पुलिस

बागपत, 5 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।बड़ौत कोतवाली पुलिस की बुधवार रात्रि गौतस्करों के साथ मुठभेड़ हो गयी। जिसमें दो गो तस्कर घायल हुए है। तस्करों के पास से तस्करी का सामान ओर दो अवैध हथियार मिले है।

बड़ौत कोतवाली पुलिस बुधवार रात्रि इदरीशपुर – शिकोहपुर मार्ग पर चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी पुलिस को बाइक पर दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए। पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो पुलिस पार्टी पर दोनों अभियुक्त फायरिंग कर भागने लगे। पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी है जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गौ तस्करों की पहचान शहजाद और साहिल निवासी दिल्ली के रूप में हुई है इनके कब्जे से दो तमंचा दो जिंदा कारतूस और गौ तस्करी में प्रयुक्त उपकरण और चोरी की एक बाइक बरामद हुई है। गिरफ्तार गौ तस्कर शहजाद पर अलग-अलग थाना क्षेत्र में 4 आपराधिक मामले दर्ज है। वहीं गौ तस्कर साहिल पर पर अलग-अलग थाना क्षेत्र में 6 आपराधिक मामले दर्ज हैं। बड़ौत सीओ विजय चौधरी ने बताया कि गोतस्करी की शिकायत थी। जिसको लेकर पुलिस आरोपियों को पकड़ने की फिराक में लगी थी। बुधवार रात्रि पुलिस को सफलता मिली है।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी

Most Popular

To Top