Uttar Pradesh

तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से महिला की मौत

तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से महिला की मौत

मीरजापुर, 5 दिसंबर (Udaipur Kiran) । संतनगर थाना क्षेत्र के अमोई पुरवा गांव में बुधवार की देर शाम लालगंज-कलवारी संपर्क मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार महिला को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने उसे पास के अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।

ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के नदौली निवासी ममता शुक्ला (24) बीटीसी प्रशिक्षण संस्थान में ट्रेनिंग के बाद शाम साढ़े छह बजे अपने देवर राजा के साथ दीपमंगर बाजार से कमरे पर लौट रही थीं। इसी दौरान अमोई पुरवा लालगंज की तरफ से सरिया लादकर आ रहे ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top