– हिंदू हितों की रक्षा के लिए भारी संख्या में उमड़े लोग
– हिंदुओं की रक्षा करें युनुस सरकार : रमेश
देवरिया, 4 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हिंदू रक्षा संघर्ष समिति देवरिया के तत्वाधान में शहर के टाउन हाल में बांग्लादेश में हो रहें हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में विशाल आक्रोश प्रदर्शन का आयोजन बुधवार को किया गया। टाउन हॉल परिसर में प्रदर्शनकारियों ने विशाल जनसभा की उसके बाद हाथ में भगवा झंडा लिए बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर तक गए जहां जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा ।
सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के गोरक्ष प्रांत के प्रांत प्रचारक रमेश ने कहा कि बांग्लादेश के प्रारंभ का कारण हिंदुस्तान हैं। अगर प्रारंभ का कारण हिंदुस्तान हैं। तो वो बाध्य न करें कि उसके विनाश का कारण भी हिंदुस्तान बने।
आगे कहा कि बांग्लादेश की गूंगी और बाहरी युनुस सरकार हिन्दुओं के ऊपर हो रहें अत्याचार को मौन रूप से देख रही हैं। हिंदू परंपरा के प्रतीक मंदिरों को नुकसान पहुंचाया जा रहा हैं। वहां की महिलाओं, बच्चों को यातनाएं दी जा रही हैं । वहां की हिन्दू बेटियों और महिलाओं का शील हरण किया जा रहा हैं। यहां की इस सभा के माध्यम से देवरिया की जनता भारत के राष्ट्रपति से और संयुक्त महासभा से यह मांग करती हैं। कि बांग्लादेश के हिंदुओं पर हो रहें अत्याचार को तत्काल रोकने का प्रबंध करे अन्यथा यह आंदोलन बांग्लादेश के विनाश का कारण बनेगा।
पूर्व सांसद डा. रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार बढ़ रहें हैं, वहां के हिंदू मंदिरों पर हमले हो रहें हैं, मूर्तियां तोड़ी जा रहीं हैं । मंदिरों को अपवित्र किया जा रहा हैं। इसके अलावा हिंदुओं को उनके घरों से निकाल कर उन पर कब्जा किया जा रहा हैं। दुकानें लूटी और जलाई जा रही हैं। कट्टरपंथियों के दबाव में हिंदुओं को सरकारी व निजी कंपनियों की नौकरी से निकाला जा रहा हैं। ऐसी परिस्थिति से निपटने के लिए पूरे हिन्दू समाज को एकजुट होना होगा ।
सदर विधायक डा . शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ जो भी हो रहा हैं। वह किसी से भी अब छिपा नहीं हैं। इस्कॉन भिक्षु चिन्मय दास की गिरफ़्तारी के बाद की हिंसा भी सभी देख ही रहें हैं। उसका पूरी दुनिया में विरोध हो ही रहा हैं। मगर फिर भी भारत में कुछ ऐसे लोग हैं या फिर कहें भारत का हिंदू विरोधी और भारत विरोधी विपक्ष भी है, जो बांग्लादेश के समकक्ष भारत को रख रहा है।
विधायक दीपक मिश्रा शाका ने कहा कि आज इस सभा में जितनी संख्या जुटी हैं। अगर इसे मौका मिल जाए तो चुटकी बजाते ही इन बांग्लादेश के आताताइयों का सफाया हो जाएगा ।
जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि अगर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहा अत्याचार नहीं रुका तो आने वाले समय में भारत के सभी हिन्दू समाज के लोग इस संघर्ष को और आगे तक ले जाएंगे ।
कार्यक्रम के संयोजक डा . अजय मणि ने कहा कि हिन्दू हितों की रक्षा करना हम सभी का प्रथम कर्तव्य हैं । हम सभी को जातियों में नहीं बंटना हैं। हमे एक होकर ऐसे अत्याचारियों को सबक सिखाना होगा।
हिंदूवादी नेता प्रमोद मिश्रा ने जोरदार भाषण दिया जिसपर उपस्थित जनसमूह ने तालियां बजाकर उनका समर्थन किया।
सभा को बारीपुर कुटी के महंत गोपालदास, हनुमान मंदिर के उत्तराधिकारी राजेश दास, पूर्व सांसद रविंद्र कुशवाहा, एम एल सी डा . रतनपाल सिंह, रुद्रपुर विधायक जयप्रकाश निषाद, पूर्व विधायक डा सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी, भावना सिन्हा ने भी संबोधित किया।
सभा का संचालन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग संपर्क प्रमुख दीपेंद्र ने किया ।
इस दौरान विभाग प्रचारक ऋषि, जिला प्रचारक आकाश, प्रांत सह कार्यवाह वीरेंद्र, भाजपा नेता अभयनाथ तिवारी, प्रमोद सिंह, राजेश मिश्रा, प्रभाकर तिवारी, प्रमोद शाही, रविंद्र कौशल, डा हेमंत मिश्रा, रजनीश उपाध्याय, आनंद शाही, सुधीर श्रीवास्तव, अर्चना पांडे, राजन यादव, मनीष मल्ल, अरविंद चौहान, जितेंद्र सिंह, रमेश वर्मा उपस्थित रहें ।
(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक