देवरिया, 4 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर दिवंगत विशाल सिंह तथा दिवंगत निहाल सिंह के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता राशि बुधवार को प्रदान की गई ।
एमएलसी रतनपाल सिंह, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर दिवंगत विशाल सिंह तथा दिवंगत निहाल सिंह के घर जाकर उनके परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता राशि का चेक प्रदान किया। यह धनराशि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से प्रदान की गई है।
इस अवसर पर एमएलसी रतनपाल सिंह ने कहा कि दुख की इस घड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं और स्थिति पर निरंतर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने पुलिस को दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है। दोषियों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री के निर्देश पर पीड़ित परिवार को पुलिस सुरक्षा भी उपलब्ध करा दी गई। मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग उपलब्ध कराने के लिए आश्वस्त किया है।
बताते चलें कि नवंबर माह में विशाल सिंह और निहाल सिंह की हत्या कर दी गई थी।
(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक