Uttar Pradesh

महिला आयोग की अध्यक्षा ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण, चिकित्सक मिले अनुपस्थित

कार्यक्रम में उपस्थित महिला आयोग अध्यक्षा

फिरोजाबाद, 4 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । छदामी लाल जैन मंदिर में आयोजित होंने जा रहे सात दिवसीय बाहुबली भगवान के मस्तकाभिषेक समारोह की मंदिर परिसर में ध्वजारोहण के साथ बुधवार को आधार रखी गई। कार्यक्रम का ध्वजारोहण उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान द्वारा किया गया। ध्वजारोहण के आयोजन को वसुनन्दी महाराज के सानिध्य में अनेक संतों द्वारा पूजा अर्चना तथा विधिविधान से संपन्न कराया गया। जिसमें ट्रस्ट के अध्यक्ष महावीर जैन मुन्ना उनकी धर्म पत्नी अलका जैन एवं परिजनों के साथ अनेक जैन बंधु एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। उन्होंने जैन मंदिर के इस वृहद आयोजन का हिस्सा बनाने के लिये ट्रस्ट के पदाधिकारियों की सराहना के साथ आभार भी व्यक्त किया। तत्पश्चात महाराज श्री ने श्रीमती चौहान द्वारा महिलाओं के अधिकारों के लिये किये जा रहे प्रयासों की सरहाना की और उन्हें उन्हें आशीर्वाद दिया गया।

इसके साथ ही उन्होंने सौ सैय्या बेड पर आधारित मातृृ एवं शिशु चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रत्येक वार्ड का भ्रमण कर उनकी स्थितियों को जाना, उन्होंने आयुष्मान केन्द्र पर जाकर अधिक से अधिक लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कई चिकित्सक अनुपस्थित पाए जाने पर उन्होने नाराजगी व्यक्त की, साथ ही उन्होंने मुख्य चिकित्साधीक्षक से कहा कि अगर चिकित्सकों की उपलब्धता समय पर नहीं रहेगी तो मरीजों का इलाज ससमय कैसे हो सकेगा। आयोग की अध्यक्षा ने कहा कि वे शासन की मंशानुरुप महिलाओं के उत्पीडऩ एवं उनके अधिकारों के लिये त्वरित न्याय दिलवाने के लिये लगातार कार्यरत है। निरीक्षण के दौरान सीएमएस नवीन जैन मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top